भारत और इंडिया के बच्चे

Thursday, December 4, 2008

यह फोटो देहरादून की हिन्दुस्तान की फोटोग्राफर सर्वेश ने आतंकवाद विराधी रैली के अवसर पर खींची गई है। इसमें एक स्कूल के बच्चे रैली निकाल रहे है और एक गरीब बच्चा ललचाई नजरों से उसे देख रहा है। यही है इंडिया और भारत का फर्क।


हमारी भगदड टीम के वरिष्ठ साथी अब हिन्दुस्तान दैनिक के प्रथम प्रष्ठ पर..

Sunday, October 7, 2007


आज दिनांक 07.10.2007 के आगरा अंक के प्रथम प्रष्ठ पर हमारी भगदड् टीम के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रेम पुनेठा जी का लेख आया है जो निःसंदेह उनकी जीवंत लेखनी को दर्शाता है.

उनका लेख जो दुर्गा भाभी के नाम से प्रकाशित हुआ है वो अभी तक अनछुआ और शायद किसी अखबार में इन दिनों अप्रकाशित भी है.

श्री पुनेठा जी खुद अपना ब्लॉग लिखते है जो शूद्रक नाम से है जो निरंतर लोकप्रियता पा रहा है, क्योंकि इस ब्लॉग में जो उनकी सरलता और विषय चयन पर पकड है वो वाकई में काबिले तारीफ़ है.

वर्तमान में श्री पुनेठा जी आगरा से प्रकाशित हिन्दुस्तान अखबार में कार्यरत हैं.

हमारी भगदड् टीम पुनेठा जी को सलाम करती है और गर्व करती है कि वो और आप सभी किसी ना किसी रूप में चाहे लेखक यां फ़िर पाठक दोनों रूप में जुडे हुये हैं

टीम भगदड्